सूरजपुर: कोविड 19 से लड़ने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी की अपील पर दो डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई है. प्रदेशभर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर्स की नियुक्ति का दायित्व सौंपा था.
जिस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, उसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए जिला कलेक्टरों को दायित्व सौंपा था. इसके तहत सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने दो डॉक्टर्स की नियुक्ति की अपील की थी.
इन्हें किया गया नियुक्त
जिसके बाद दो डॉक्टर कोरोना वायरस से लड़ने के खिलाफ आगे आए. डॉक्टर आकांक्षा और डॉ कृष्ण कुमार साहू को सूरजपुर जिले में सेवा देने के लिए नियुक्त किया गया है.