सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव में बाघ ने दो लोगों की जान ले ली. लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण ने बाघ के हमले के बाद जंगल में ही दम तोड़ दिया था. दो गंभीर घायलों को सूरजपुर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई. एक घायल का इलाज चल रहा है.
सूरजपुर में बाघ का हमला: कालामांजन के चिरवापारा के समय लाल, राय सिंह और कैलाश आज सुबह लगभग 6 बजे गांव से लगे जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए थे. इसी दौरान बाघ उन पर झपट पड़ा. बाघ ने लाल सिंह पर बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. राय सिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को तुरंत ओडगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Tiger in Surajpur: सूरजपुर में फिर हुई बाघ की एंट्री, आसपास के गांवों को किया जा रहा अलर्ट
बाघ के हमले के दौरान ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए टांगी से बाघ पर हमला किया. बाघ के भी घायल होने की सूचना है. भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने बताया कि ''बाघ ने तीन लोगों पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई, दो गंभीर रुप से घायल हैं. बाघ के भी घायल होने की सूचना मिली है. बाघ की लोकेशन गांव से 500 मीटर की दूरी पर है. ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है. वन विभाग की टीम बाघ को रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही है.''
दहशत में ग्रामीण: सूरजपुर के प्रतापपुर में बाघ के होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बाघ की चहलकदमी को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है. ग्रामीणों को शाम होने के बाद जंगल जाने से मना किया गया है.