ETV Bharat / state

सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, सिंहदेव ने दिए ये निर्देश - एसईसीएल बिश्रामपुर

सूरजपुर जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित (Surguja Area Tribal Development Authority meeting) की गई. जहां प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. बैठक में प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई. इसके साथ ही स्वीकृत करोड़ो के अधूरे विकास कार्यो को जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई. इसमें बैठक में सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, एमसीबी, बलरामपुर और जशपुर के विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. Surajpur latest news

Surguja Area Tribal Development Authority meeting
आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:16 PM IST

सूरजपुर में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित

सूरजपुर: बैठक में प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत कार्यो की समीक्षा (meeting organized in Surajpur) की गई. जहां वर्ष 2018 से 2022 तक के स्वीकृत करोड़ो की लागत के कार्यो में 300 निर्माण कार्य अधूरे है, जिन्हें जल्द पूरा करने पर चर्चा की गई. आदिवासी इलाको में अधूरे और अटके कार्यो को जल्द पूरा करने का टारगेट दिया गया है. बैठक में जाति प्रमाण पत्र में मात्रा त्रुटि, किसानों को लोन लेने तथा बैंक से पैसा निकालने में कठिनाई होने संबंधी शिकायतों पर भी चर्चा की गई.Surajpur latest news

जाति प्रमाण पत्र में मात्रा त्रुटि में सुधार प्राथमिकता: बैठक में जाति प्रमाण पत्र में मात्रा और जाति संबंधी त्रुटियों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए. किसानों को लोन लेने और पैसा निकालने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए लीड बैंक को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. सरगुजा संभाग में बिजली गुल होने संबंधी चर्चा करते हुए मुख्य अभियंता को तत्काल सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. मानव तस्करी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं आरोपियों पर कार्रवाई की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में कोयला खदान हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

SECL सूरजपुर पर कलेक्टर ने साझा की जानकारी: एसईसीएल सूरजपुर के अधीन अनुपयोगी जमीनों को वापस किए जाने के संबंध में कलेक्टर सूरजपुर ने जानकारी साझा की. कलेक्टर सूरजपुर द्वारा अवगत कराया गया कि एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कोयला परियोजना हेतु भूमि कोल बायरिंग एक्युजेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट 1957 के प्रावधानों के तहत अधिकृत है. इस प्रावधान के तहत कंपनी को केंद्र सरकार के पूर्व अनुमोदन के बिना भूमि अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को अंतरित करने की शक्ति नहीं होगी.

विकास कार्यों को समय अवधि में पूरा करने का निर्देश: एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि "भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाने की कार्रवाई जारी है." मौजूद प्रतिनिधियों ने दुर्घटनाग्रस्त कोयला खदान को डिस्मेंटल करने एवं अधिग्रहित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने सुझाव भी दिया. इस दौरान कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग ने उपस्थित मंत्रियों और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि "जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन पर जनहित में कार्य किया जाएगा. सभी जिला कलेक्टरों को सभी प्रस्तावित विकास कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने निर्देश दिया गया है."

सूरजपुर में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित

सूरजपुर: बैठक में प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत कार्यो की समीक्षा (meeting organized in Surajpur) की गई. जहां वर्ष 2018 से 2022 तक के स्वीकृत करोड़ो की लागत के कार्यो में 300 निर्माण कार्य अधूरे है, जिन्हें जल्द पूरा करने पर चर्चा की गई. आदिवासी इलाको में अधूरे और अटके कार्यो को जल्द पूरा करने का टारगेट दिया गया है. बैठक में जाति प्रमाण पत्र में मात्रा त्रुटि, किसानों को लोन लेने तथा बैंक से पैसा निकालने में कठिनाई होने संबंधी शिकायतों पर भी चर्चा की गई.Surajpur latest news

जाति प्रमाण पत्र में मात्रा त्रुटि में सुधार प्राथमिकता: बैठक में जाति प्रमाण पत्र में मात्रा और जाति संबंधी त्रुटियों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए. किसानों को लोन लेने और पैसा निकालने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए लीड बैंक को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. सरगुजा संभाग में बिजली गुल होने संबंधी चर्चा करते हुए मुख्य अभियंता को तत्काल सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. मानव तस्करी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं आरोपियों पर कार्रवाई की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में कोयला खदान हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

SECL सूरजपुर पर कलेक्टर ने साझा की जानकारी: एसईसीएल सूरजपुर के अधीन अनुपयोगी जमीनों को वापस किए जाने के संबंध में कलेक्टर सूरजपुर ने जानकारी साझा की. कलेक्टर सूरजपुर द्वारा अवगत कराया गया कि एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कोयला परियोजना हेतु भूमि कोल बायरिंग एक्युजेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट 1957 के प्रावधानों के तहत अधिकृत है. इस प्रावधान के तहत कंपनी को केंद्र सरकार के पूर्व अनुमोदन के बिना भूमि अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को अंतरित करने की शक्ति नहीं होगी.

विकास कार्यों को समय अवधि में पूरा करने का निर्देश: एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि "भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाने की कार्रवाई जारी है." मौजूद प्रतिनिधियों ने दुर्घटनाग्रस्त कोयला खदान को डिस्मेंटल करने एवं अधिग्रहित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने सुझाव भी दिया. इस दौरान कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग ने उपस्थित मंत्रियों और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि "जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन पर जनहित में कार्य किया जाएगा. सभी जिला कलेक्टरों को सभी प्रस्तावित विकास कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने निर्देश दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.