सूरजपुर: लंबे समय के लॉकडाउन के बाद सूरजपुर को 59 दिनों के बाद अनलॉक (Surajpur unlocked) कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीजों के आंकड़े बढ़ने के कारण सूरजपुर में 13 अप्रैल से लेकर 10 जून तक लॉकडाउन था. ऐसे में प्रशासनिक अभियान और लोगों की जागरूकता के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों की दर फिलहाल तीन प्रतिशत से कम है. इसी वजह से प्रशासन ने जिले को सशर्त अनलॉक कर दिया है.
नई गाइडालाइन के मुताबिक शाम 6 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में साप्ताहिक सब्जी बाजार भी बंद रहेंगे. होटल ढाबों को भी केवल ऑनलाइन ऑर्डर लेने के आदेश हैं. शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. जिले की सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान कोविड नियमों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
कोंडागांव में चौक-चौराहों से ट्रैफिक पुलिस नदारद, बंद पड़े सिग्नल
नियमों का पालन करने की अपील
सूरजपुर नगर पालिका सीएमओ ने भी सभी दुकानदारों और आम लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन (covid-19 rules) करने की अपील करते नजर आईं. साथ ही दुकानदारों से भी अपील किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क वाले लोगों को ही दुकानों में आने दिया जाए. अनावश्यक घरों से अभी भी लोगों को न निकलने की अपील की गई है. जिससे फिर से कोरोना संक्रमन न बढ़े और लॉकडाउन की स्थिति निर्मित न हो. शुक्रवार को सुबह से ही अनलॉक होते ही लोग दुकानों के बाहर गोल घेरे के साथ दुकानें खोलते नजर आए. करीब दो महीने बाद पूरा जिला अनलॉक हुआ है.