ETV Bharat / state

Tiger In Surajpur: सूरजपुर में दिखा बाघ, दहशत में गांव वाले, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी ये चेतावनी - बाघ की तलाश में वन विभाग

Tiger In Surajpur सूरजपुर के ओडगी ब्लाॅक में एक बार फिर बाघ नजर आने से ग्रामीण डरे हुए हैं. वन विभाग जंगल में लगे कैमरे खंगाल कर बाघ की लोकेशन पता कर रहा है.

Tiger In Surajpur
सूरजपुर में बाघ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:53 AM IST

सूरजपुर में बाघ

सूरजपुर: एक बार फिर बाघ की दहाड़ ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. सूरजपुर वन मंडल के ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगल में रविवार को कुछ लोगों ने बाघ को देखा. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया.

बाघ की तलाश में वन विभाग: ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगलों में ग्रामीणों ने बाघ देखने का दावा किया है. ग्रामीणों के पास मिले वीडियो के आधार पर वन विभाग अलर्ट हो गया है. बाघ के लोकेशन का पता लगाने के लिए जंगलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

बाघ की दहशत में ग्रामीण: वन विभाग ने ओडगी से लगे गांवों के ग्रामीणों को रात होने के बाद घर से न निकलने की हिदायत दी है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने के लिए मुनादी कराई जा रही है.

Manendragrah Elephant Trampled To Woman: मनेंद्रगढ़ में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, पति ने भागकर बचाई जान
tiger in Surajpur: सूरजपुर में एक और बाघ ने दी दस्तक, निगरानी के लिए जंगल में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
Bear Fell In Well: कुएं में गिरे भालू का रेस्क्यू, बाहर निकलकर जानवर ने किया ये काम

पिछले दिनों बाघ ने ली थी एक व्यक्ति की जान: 6 महीने पहले सूरजपुर के जंगल में बाघ ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. दो ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे, तभी ग्रामीणों का सामना बाघ से हो गया. इसके बाद बाघ और ग्रामीणों के बीच संघर्ष भी हुआ था. बाघ ने दोनों ग्रामीणों को जख्मी कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया था. बाघ को उपचार के बाद जंगल में फिर छोड़ दिया गया था.

सूरजपुर में बाघ

सूरजपुर: एक बार फिर बाघ की दहाड़ ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. सूरजपुर वन मंडल के ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगल में रविवार को कुछ लोगों ने बाघ को देखा. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया.

बाघ की तलाश में वन विभाग: ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगलों में ग्रामीणों ने बाघ देखने का दावा किया है. ग्रामीणों के पास मिले वीडियो के आधार पर वन विभाग अलर्ट हो गया है. बाघ के लोकेशन का पता लगाने के लिए जंगलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

बाघ की दहशत में ग्रामीण: वन विभाग ने ओडगी से लगे गांवों के ग्रामीणों को रात होने के बाद घर से न निकलने की हिदायत दी है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने के लिए मुनादी कराई जा रही है.

Manendragrah Elephant Trampled To Woman: मनेंद्रगढ़ में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, पति ने भागकर बचाई जान
tiger in Surajpur: सूरजपुर में एक और बाघ ने दी दस्तक, निगरानी के लिए जंगल में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
Bear Fell In Well: कुएं में गिरे भालू का रेस्क्यू, बाहर निकलकर जानवर ने किया ये काम

पिछले दिनों बाघ ने ली थी एक व्यक्ति की जान: 6 महीने पहले सूरजपुर के जंगल में बाघ ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. दो ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे, तभी ग्रामीणों का सामना बाघ से हो गया. इसके बाद बाघ और ग्रामीणों के बीच संघर्ष भी हुआ था. बाघ ने दोनों ग्रामीणों को जख्मी कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया था. बाघ को उपचार के बाद जंगल में फिर छोड़ दिया गया था.

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.