सूरजपुर : जिले के महान SECL खदान नंबर 3 में बीती रात एक हाथी घुस आया.इस दौरान खदान के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान हाथी को देखकर कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. आपको बता दें कि य महान खदान 3 केरता गांव में स्थित है. जहां ओपन कास्ट माइंस से कोयले का उत्पादन किया जाता है.
दल से बिछड़कर आया था हाथी : बताया जा रहा है कि हाथी अपने दल से बिछड़कर रास्ता भटक गया था.इसी दौरान वो खदान के अंदर घुस आया. जिसके बाद खदान में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. हाथी घुसने की सूचना अधिकारियों ने वन विभाग प्रतापपुर को दी. सूचना पाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को भगाने में जुट गई.
क्यों हाथी को निकालने में आ रही है दिक्कत ? : महान खदान ओपन कास्ट होने के कारण कई किलोमीटर तक लंबा है. जिसके कारण हाथी घूम फिर कर खदान के अंदर ही आ रहा था.जिसके कारण प्रोडक्शन में बाधा पैदा हो रही थी. वहीं वन विभाग अभी भी हाथी पर निगरानी रखे हुए हैं और हाथी को भगाने की कोशिश कर रहा है.
जशपुर में हाथी के हमले में पांचवीं मौत |
हाथी ने किया वनकर्मियों के वाहन पर हमला,वीडियो वायरल |
गुस्सैल हाथी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा |
हाथी क्षेत्र में है खदान : प्रतापपुर इलाका घने जंगलों से गिरा हुआ है. जिसके कारण हाथी का पसंदीदा जगह प्रतापपुर को माना जाता है. ज्यादातर हाथी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में ही रहते हैं.इसलिए कई बार हाथी और इंसानों का आमना सामना होता है.कई बार हाथियों ने ग्रामीणों की जान भी ली है. बावजूद इसके अभी तक हाथियों का कोई विकल्प वनविभाग नहीं निकाल पाया है.