सूरजपुर: सूरजपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह का अस्थाई निवास विश्रामपुर में होगा. कलेक्टर गुरुवार को एसईसील की ऑफिसर्स कॉलोनी के डी-1 क्वार्टर में आने वाले थे. हालांकि देर शाम तक कलेक्टर गृह प्रवश नहीं किया था. दरअसल एसईसील के बिश्रामपुर स्थित इस आवास में पूर्व में तत्कालीन क्षेत्रीय महाप्रबंधक रहते थे. बाद में कंपनी के अधिकारियों के लिए अतिथि गृह के रूप में तब्दील कर दिया गया था.
कलेक्टर बंगले में पूर्व कलेक्टर का परिवार
लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जांच के दौरान एक युवक को थप्पड़ मारते हुए मोबाइल पटक कर तोड़ दिया था. घटना का वीडियो सशल मीडिया में वारयल हो गया था. घटना की सभी ने निंदा की थी. भाजपा ने भी मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर को निलंबित कर दिया था. इसके बाद आईएएस गौरव कुमार सिंह को जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर बंगले में फिलहाल पूर्व कलेक्टर का परिवार रह रहा है. जिस कारण नवपदस्थ कलेक्टर ने अस्थाई कलेक्टर बंगला के लिए एसईसील के ऑफिसर्स कालोनी स्थित पूर्व जीएम बंगला का चयन किया है. जिसके रंगरोगन का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया. फिलहाल अब जिले के कप्तान और पुलिस कप्तान दोनों विश्रामपुर में ही रहेंगे.
सूरजपुर जिले में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी सीमाएं रहेगी सील
थप्पड़बाजी के कारण हटाए गए थे रणबीर शर्मा
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर की युवक के साथ बदसलूकी के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई की थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए थे. ये निर्देश कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद उन्होंने दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा था कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.