सूरजपुर: जिले के बिश्रामपुर नगर में नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार से एक साथ रहने की जिद की थी. ऐसा नहीं करने पर खुदकुशी की धमकी दी थी.
क्या है मामला: करमपुर नर्सरी में फांसी के फंदे पर मिला नाबालिग लड़का बिश्रामपुर का रहने वाला है. नाबालिग लड़की लुंड्रा की रहने वाली है. दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने जीने मरने की खसमें खाई. लेकिन इसी बीच उन्हें अपने प्यार को दोनों ही घरों के परिवार की अनुमति नहीं मिलने का अंदाजा हो गया. दिवाली के दिन लड़का अपनी नानी के घर अंबिकापुर चला गया. उसने अपनी प्रेमिका को भी अपनी नानी के ही घर बुला लिया. इसके बाद दोनों साथ में रहने की जिद करने लगे.
अंबिकापुर में नानी के घर चले गए थे प्रेमी प्रेमिका: लोकलाज के डर ने लड़के की नानी ने उसके माता पिता को अंबिकापुर बुलाया. परिजन अंबिकापुर पहुंचे तो प्रेमी जोड़े उनके सामने भी एक साथ रहने की जिद करने लगे. साथ में ये धमकी भी दी कि अगर उन्हें साथ में रहने नहीं दिया गया तो वे जहर खाकर खुदकुशी कर लेंगे. किसी तरह लड़के के मां बाप दोनों को अपने साथ बिश्रामपुर लेकर पहुंचे.
प्रेमिका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: शनिवार को दोनों सुबह घर से ये कहकर निकले कि घूमने जा रहे हैं. काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में निकले. करमपुर नर्सरी में दोनों को एक फंदे पर लटका देख परिजनों की आंखे फटी की फटी रह गई. घटना की सूचना पर प्रेमिका के परिजन भी लुंड्रा से पहुंचे. प्रेमिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और काफी हंगामा करने लगे. सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामे की स्थिति को देखते हुए प्रेमी प्रेमिका का शव फिलहाल फंदे से नहीं निकाला गया है. बिलासपुर से एफएसएल की टीम पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद शवों को उतारकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.