सूरजपुर: ETV BHARAT पर खबर दिखाने के बाद जिले के प्रतापपुर क्षेत्र को नगर पंचायत की टीम सैनिटाइज कर रही है. शहर के 15 वार्डों में नगर पंचायत की टीम दवा का छिड़काव कर रही है.
दरअसल वार्डों में गंदगी को लेकर ETV BHARAT ने खबर दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और सफाई अभियान शुरू करवाया. CMO के निर्देश पर नगर पंचायत के सफाईकर्मी सुबह से ही शहर के अलग-अलग वार्डों में जाकर कीटनाशक दवा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. इस छिड़काव अभियान की निगरानी नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO खुद कर रहे हैं
बता दें कि पूरे विश्व के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.