सूरजपुर: बिजली विभाग ने लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो लाख रुपए की वसूली की है. वहीं बकाएदारों को नोटिस भी दिया गया है. सूरजपुर विद्युत मंडल ने लंबे समय से बकाएदारों को नोटिस देकर बकाए राशि की भुगतान करने को कहा था, लेकिन अब तक बकाया राशि विभाग को जमा नहीं करने पर ऐसे ग्राहकों की बिजली काट दी है, जिन्होंने पिछले दो सालों से बिजली बिल जमा नहीं किया है.
12 उपभोक्ताओं पर की गई कार्रवाई
बिजली विभाग के संभागीय यांत्रिक एचके मंगेश्वर के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता जेआर तामले ने बताया कि, 'शहर के 35 बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं से विभाग को लगभग 11 लाख 50 हजार की वसूली करनी थी. इसके लिए टीम बनाकर छापामारी की गई. वसूली अभियान के पहले दिन 12 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस दौरान लगभग दो लाख रुपए की वसूली की गई.'
उन्होंने बताया कि वसूली की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि आम उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी विभागों का भी बिजली बिल बकाया है.