ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर सूरजपुर - सूरजपुर में बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट कर दिया है. विभाग ने अधिकारियों को पोल्ट्री फार्म समेत पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

Surajpur district alert due to bird flu
फ्लू
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:59 PM IST

सूरजपुर: जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. पशु विभाग ने लोगों को जागरुक रहने के भी निर्देश दिए हैं. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. केंद्र ने कहा कि चार राज्य केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

सूरजपुर अलर्ट पर

पशु विभाग के उप संचालक ने जिले के सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के सिम्टम्स नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें. साथ ही मैदानी अमलों को भी पोल्ट्री फार्म समेत पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि खतरे को भांपा जा सका.

पढ़ें : चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

अब तक कोई घटना सामने नहीं आई

उप संचालक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर है. हालांकी जिले में अभी तक किसी भी प्रकार से बर्ड फ्लू की घटना सामने नहीं आई है.

भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से नमूनों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चार राज्यों में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं.

इसने कहा कि संबंधित राज्यों को मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्यों से पक्षियों की किसी भी असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है.

सूरजपुर: जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. पशु विभाग ने लोगों को जागरुक रहने के भी निर्देश दिए हैं. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. केंद्र ने कहा कि चार राज्य केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

सूरजपुर अलर्ट पर

पशु विभाग के उप संचालक ने जिले के सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के सिम्टम्स नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें. साथ ही मैदानी अमलों को भी पोल्ट्री फार्म समेत पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि खतरे को भांपा जा सका.

पढ़ें : चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

अब तक कोई घटना सामने नहीं आई

उप संचालक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर है. हालांकी जिले में अभी तक किसी भी प्रकार से बर्ड फ्लू की घटना सामने नहीं आई है.

भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से नमूनों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चार राज्यों में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं.

इसने कहा कि संबंधित राज्यों को मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्यों से पक्षियों की किसी भी असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.