सूरजपुर: देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सूरजपुर में सभी चौक-चौराहे सूने नजर आ रहे हैं. लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू का समर्थन शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी देखने को मिल रहा है.
जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर सूरजपुर की सड़कों पर दिखा रहा है. खास बात यह कि शहर में जहां कर्फ्यू की वजह से विरानी दिखी तो सूरजपुर जिले के गांवों में भी इसका असर देखने को मिला. गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. जिला अस्पताल भी खाली नजर आया, स्टॉफ को छोड़ दें तो एक भी मरीज नहीं देखने को मिला. रेलवे स्टेशन में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया. रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण मरीज मिलने के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
5 बजे लोग बजाएंगे थाली
राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कठोर कदम उठाए हैं, सरकार ने पानी बिजली और स्वच्छता जैसी आवश्यक और पुलिस दमकल दवा अस्पताल सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़ राज्य के सभी सरकारी कार्यालय को 30 मार्च तक बंद कर दिया है. शाम 5:00 बजे लोग अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होकर थाली बजाएंगे.