सूरजपुर: जिले के नगरपंचायत प्रतापपुर में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. शहर के हर मार्केट में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से ही लोग अपने घरों में की मौजूद हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 मार्च यानि आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. जिसे देश भर से समर्थन मिल रहा है.
प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया है, इसके साथ ही कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.