सूरजपुर: चंदौरा में पुलिस हिरासत में हुए मौत के मामले में तीन आरक्षक सहित एक सब इंस्पेक्टर को आरोपी बनाया गया है.
दरअसल, 26 जून 2019 को चंदौरा थाने में एक युवक के ससुर ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी को उसका पति प्रताड़ित करता है. शिकायत के बाद पुलिस ने घरेलू विवाद को लेकर बिना रिपोर्ट लिखे युवक को लॉकअप में बिठा दिया. जहां युवक ने लॉकअप में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
जिसमें काफी छानबीन के बाद अब तीन आरक्षक और एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोप तय किया गया है. इन आरोपियों पर पुलिस अब कार्रवाई करने जा रही है. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए सूरजपुर पुलिस लाइन में रखा गया है.