ETV Bharat / state

सूरजपुर में शिक्षकों के ट्रांसफर से नाराज इंग्लिश मीडियम के छात्र धरने पर बैठे

सूरजपुर में स्कूल के शिक्षकों का ट्रांसफर होने से नाराज स्टूडेंट्स धरने (Students dharna ) पर बैठ गए हैं. छात्रों ने प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया हैं.

धरने पर छात्र
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 11:01 PM IST

सुरजपुर: जिले के भुवनेश्वरपुर इलाके में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School ) के सैकड़ों छात्रों ने श्रीनगर - सूरजपुर सड़क जाम (Students dharna in surajpur) लगा दिया है. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्र स्कूल के शिक्षकों का ट्रांसफर होने से नाराज है. छात्रों के धरने की भनक लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. छात्र कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

शिक्षकों के ट्रांसफर से नाराज इंग्लिश मीडियम के छात्र

बता दें कि सूरजपुर के भुवनेश्वरपुर इलाके में आज सैकड़ों छात्रों ने करीब 5 घंटे तक चक्का जाम कर दिया. छात्रों का आरोप है कि जबसे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है, तब से इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इनके स्कूल के शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेज दिया गया है. साथ ही छात्रों का भी स्थानांतरण अन्य स्कूलों में कर दिया गया है. स्कूल में फैली अव्यवस्था और साफ-सफाई के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर छात्र नाराज थे. उन्होंने इसके पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक से शिकायत की थी, बावजूद इसके इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. आज सुबह 10 बजे से स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं रामानुजनगर-अंबिकापुर मार्ग पर सड़क पर बैठकर धरना देने लगे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गाड़ी सहित अन्य कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइश देने का प्रयास किये, लेकिन छात्र एक ही मांग पर डटे हुए थे कि यह सिर्फ और सिर्फ कलेक्टर से ही बात करेंगे. जिले में कलेक्टर की उपस्थिति न होने की वजह से कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम सूरजपुर मौके पर पहुंच कर बच्चों को समझाइश दी. उनकी सभी मांगों को मानकर उनका हड़ताल समाप्त करवाया.

सुरजपुर: जिले के भुवनेश्वरपुर इलाके में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School ) के सैकड़ों छात्रों ने श्रीनगर - सूरजपुर सड़क जाम (Students dharna in surajpur) लगा दिया है. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्र स्कूल के शिक्षकों का ट्रांसफर होने से नाराज है. छात्रों के धरने की भनक लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. छात्र कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

शिक्षकों के ट्रांसफर से नाराज इंग्लिश मीडियम के छात्र

बता दें कि सूरजपुर के भुवनेश्वरपुर इलाके में आज सैकड़ों छात्रों ने करीब 5 घंटे तक चक्का जाम कर दिया. छात्रों का आरोप है कि जबसे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है, तब से इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इनके स्कूल के शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेज दिया गया है. साथ ही छात्रों का भी स्थानांतरण अन्य स्कूलों में कर दिया गया है. स्कूल में फैली अव्यवस्था और साफ-सफाई के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर छात्र नाराज थे. उन्होंने इसके पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक से शिकायत की थी, बावजूद इसके इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. आज सुबह 10 बजे से स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं रामानुजनगर-अंबिकापुर मार्ग पर सड़क पर बैठकर धरना देने लगे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गाड़ी सहित अन्य कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइश देने का प्रयास किये, लेकिन छात्र एक ही मांग पर डटे हुए थे कि यह सिर्फ और सिर्फ कलेक्टर से ही बात करेंगे. जिले में कलेक्टर की उपस्थिति न होने की वजह से कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम सूरजपुर मौके पर पहुंच कर बच्चों को समझाइश दी. उनकी सभी मांगों को मानकर उनका हड़ताल समाप्त करवाया.

Last Updated : Oct 11, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.