ETV Bharat / state

हड़ताली सचिवों ने सीएम हाउस के घेराव की दी चेतावनी

सूरजपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ब्लॉक मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. सचिवों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 25 जनवरी को अपने परिवार समेत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:54 PM IST

Striking secretaries warn of siege of CM House on 25 january
हड़ताली सचिवों ने सीएम हाउस के घेराव की दी चेतावनी

सूरजपुर: पिछले 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने भूख हड़ताल का रास्ता अपना लिया है. नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ब्लॉक मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में हड़ताली सचिव प्रदर्शन के लिए अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं. हड़ताली सचिव नगाड़ा बजाकर, भीख मांग कर और भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

हड़ताल में ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप

पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. वहीं, हड़ताल का समर्थन करने भाजपा पदाधिकारी भी सामने आए हैं. करीब 20 दिन से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को लेकर राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की हड़ताल से पंचायतों पर लटका ताला

25 जनवरी को सीएम आवास घेरने की चेतावनी

इसे लेकर सचिवों में खासा आक्रोश है. जिले के 481 ग्राम पंचायत के 395 सचिव हड़ताल पर हैं. सचिव जिले में 20 जनवरी तक भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद रायपुर में 21 से 24 जनवरी तक धरना और भूख हड़ताल करेंगे. सचिवों ने मांगे पूरी नहीं होने पर 25 जनवरी को अपने परिवार समेत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.

सूरजपुर: पिछले 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने भूख हड़ताल का रास्ता अपना लिया है. नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ब्लॉक मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में हड़ताली सचिव प्रदर्शन के लिए अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं. हड़ताली सचिव नगाड़ा बजाकर, भीख मांग कर और भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

हड़ताल में ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप

पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. वहीं, हड़ताल का समर्थन करने भाजपा पदाधिकारी भी सामने आए हैं. करीब 20 दिन से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को लेकर राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की हड़ताल से पंचायतों पर लटका ताला

25 जनवरी को सीएम आवास घेरने की चेतावनी

इसे लेकर सचिवों में खासा आक्रोश है. जिले के 481 ग्राम पंचायत के 395 सचिव हड़ताल पर हैं. सचिव जिले में 20 जनवरी तक भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद रायपुर में 21 से 24 जनवरी तक धरना और भूख हड़ताल करेंगे. सचिवों ने मांगे पूरी नहीं होने पर 25 जनवरी को अपने परिवार समेत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.