ETV Bharat / state

एसपी राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 12:48 AM IST

एसपी राजेश कुकरेजा ने शुक्रवार को विश्रामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. अच्छे ड्रेसअप में मिले पुलिस जवानों को ईनाम दिया गया. एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं. थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

sp rajesh kukreja conducts annual inspection of Police Station Vishrampur
एसपी राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण

सूरजपुर: एसपी राजेश कुकरेजा ने शुक्रवार को विश्रामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी. उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया. कई समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दिया गया. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने और बीट प्रणाली को प्रभावी तौर पर अमल में लाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया. अच्छे ड्रेसअप में मिले पुलिस जवानों को ईनाम भी दिया गया. थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष, शस्त्रागार और मालखाना का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों और उपकरणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी अप-टु-डेट मिले.

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष हुए उग्र

अभिलेखों की छानबीन

पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की. जांच में स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर उनकी काफी तारीफ भी हुई है. पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.

कार्रवाई के दिए निर्देश

एसपी ने क्षेत्र के निगरानी, माफिया और गुंडा बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी सुभाष कुजूर से ली है. सभी अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आदेश भी दिए हैं. साथ ही समय-समय पर लगातार चेकिंग कराने के निर्देश दिए है. उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने और वारंट जारी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि सभी जवान हेलमेट जरूर पहने और लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूक करें. थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर का विशेष ध्यान रखें. अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सूरजपुर: एसपी राजेश कुकरेजा ने शुक्रवार को विश्रामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी. उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया. कई समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दिया गया. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने और बीट प्रणाली को प्रभावी तौर पर अमल में लाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया. अच्छे ड्रेसअप में मिले पुलिस जवानों को ईनाम भी दिया गया. थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष, शस्त्रागार और मालखाना का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों और उपकरणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी अप-टु-डेट मिले.

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष हुए उग्र

अभिलेखों की छानबीन

पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की. जांच में स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर उनकी काफी तारीफ भी हुई है. पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.

कार्रवाई के दिए निर्देश

एसपी ने क्षेत्र के निगरानी, माफिया और गुंडा बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी सुभाष कुजूर से ली है. सभी अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आदेश भी दिए हैं. साथ ही समय-समय पर लगातार चेकिंग कराने के निर्देश दिए है. उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने और वारंट जारी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि सभी जवान हेलमेट जरूर पहने और लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूक करें. थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर का विशेष ध्यान रखें. अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.