सूरजपुर: प्रदेश सरकार ने सूरजपुर समेत जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार से ब्रेक फास्ट में सोया मिल्क देने का आदेश दिया था, लेकिन जिले में सोया मिल्क स्कूलों में वितरण न कर शिक्षकों को मिल्क वितरण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सूरजपुर ब्लॉक के विश्रामपुर शासकीय कन्या हाई सेकंडरी और प्रतापपुर ब्लॉक के राजकीय बालक स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण रायपुर से आए कंसलटेंट दे रहे हैं.
पढ़ें-EXCLUSIVE: परों से नहीं हौसले से उड़ेंगे चित्रसेन, करेंगे माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई
मात्रा और गुणवत्ता से संबंधित दिया जा रहा प्रशिक्षण
रायपुर से पहुंचे कंसलटेंट ने कहा कि, 'सोया मिल्क वितरण की मात्रा और गुणवत्ता से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.' जिले के प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, 'अभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के बाद 19 सितंबर से प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को ब्रेक फास्ट में 100ml और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को 150ml सोया दूध दिया जाएगा.'
जिला शिक्षा अधिकारी सोमवार से छात्रों को दूध वितरण के आदेश के सवाल पर चुप्पी साधे हैं.