ETV Bharat / state
सूरजपुर: रोड एंट्री के नाम पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करने का आरोप - थाना प्रभारी आरएस ठाकुर
जिले में थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है.
अवैध वसूली
By
Published : Jun 17, 2019, 8:35 AM IST
सूरजपुर: जिले में पुलिस की अवैध उगाही का मामला सामने आया है. चंदौरा थाने क्षेत्र के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग में सुबह पांच बजे से ही थाना प्रभारी सरेआम ट्रक ड्रइवरों से वसूली करने में लगे है. थाना प्रभारी रोड इंट्री के नाम पर आए दिन ट्रक ड्रायवरों से तीन सौ से लेकर दो हजार रुपए तक की वसूली कर रहे है जिससे ड्रायवर कफी परेशान है.
पुलिस ट्रक चालकों से कर रही अवैध उगाही एक तरफ जहां अपराधी अपराध की नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस अवैध उगाही में मशगूल है. जिले में थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवेज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है जिससे एक दिन में एक बार उस रास्ते से जाने के लिए परमीट जारी होता है.
ट्रक चालकों से अवैध वसूली
मामले की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने मीडिया कर्मी वहां पहुंचे जिसे देखते ही थाना प्रभारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. इस मामले में जब स्थानिय लोगों से बात की गई तो उनेहोंने बकताया कि थाना प्रभारी का बेटा जिले के मंत्री का पीए है जसके कारण थाना प्रभारी बिना किसी डर के खुलेआम भ्रष्टाचार करने में लगे है. वहीं जब इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया से अवैध वसुली की जानकारी मिली है.लेकिन अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. मामले की जांच की जाएगी और अपराध साबित होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
सूरजपुर: जिले में पुलिस की अवैध उगाही का मामला सामने आया है. चंदौरा थाने क्षेत्र के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग में सुबह पांच बजे से ही थाना प्रभारी सरेआम ट्रक ड्रइवरों से वसूली करने में लगे है. थाना प्रभारी रोड इंट्री के नाम पर आए दिन ट्रक ड्रायवरों से तीन सौ से लेकर दो हजार रुपए तक की वसूली कर रहे है जिससे ड्रायवर कफी परेशान है.
पुलिस ट्रक चालकों से कर रही अवैध उगाही एक तरफ जहां अपराधी अपराध की नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस अवैध उगाही में मशगूल है. जिले में थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवेज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है जिससे एक दिन में एक बार उस रास्ते से जाने के लिए परमीट जारी होता है.
ट्रक चालकों से अवैध वसूली
मामले की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने मीडिया कर्मी वहां पहुंचे जिसे देखते ही थाना प्रभारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. इस मामले में जब स्थानिय लोगों से बात की गई तो उनेहोंने बकताया कि थाना प्रभारी का बेटा जिले के मंत्री का पीए है जसके कारण थाना प्रभारी बिना किसी डर के खुलेआम भ्रष्टाचार करने में लगे है. वहीं जब इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया से अवैध वसुली की जानकारी मिली है.लेकिन अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. मामले की जांच की जाएगी और अपराध साबित होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
Intro:प्रदेश मे बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए कांग्रेस के नई सरकार द्वारा सभी जिलो के पुलिस कप्तानो को विशेष दिशा निर्देश देने कि जानकारी तो मिलते रहती है,,,लेकिन सूरजपुर जिले मे इन दिनो पुलिस कि कार्यप्रणाली अजीब दास्तान बयां कर रहा है,,,जहां प्रदेश मे नई सरकार बनने के बाद मानो जिले के पुलिस के पंख लग गए है,,,ऐसा हि मामला है सूरजपुर के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग स्थित चन्दौरा थाना का जहां सूबह पांच बजे से ही शुरु हो जाता है मार्ग मे चलने वाले ट्रको से अवैध उगाही का सिलसिला,,,
Body:तस्विरो मे दिखाई दे रहे ट्रको कि कतार सूबह पांच बजे से लगी हुई है,,,यह कतार अंबिकापुर बनारस मार्ग के चन्दौरा थाना के ठीक सामने कि है,,,जहां बोलेरो वाहन मे खुद थाना प्रभारी आर एस ठाकुर बैठे है,,,जो ट्रको को कतार लगवाकर ड्रायवरो कि क्लास ले रहे है,,,यह क्लास वाहनो कि तलाशी या कागजात कि जांच नही बल्की रोड इंट्री है ,,,रोड इंट्री भी तीन सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक है,,,और इस अवैध उगाही के एवज मे वाहन चालको को एक कागज के टुकङे मे गाङी नम्बर दिनांक और हस्ताक्षर होता है,,,जिससे एक दिन मे एक बार जाने कि परमीट दी जाती है,,,जहां ट्रक ड्रायवर पुलिस कि इन करतुत से काफी परेशान है ,,,तो वही प्रदेश कि नई सरकार को कोसते भी नजर आते है,,,,वही स्थानिय लोगो कि माने तो थाना प्रभारी का पुत्र जिले के एक मंत्री का रायपुर मे पीए है,,,जिसके कारण ही खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है,,,जीस कारण ही जिले के पुलिस महकमे के आला अधिकारीयो कि भुमिका संदिग्धएक ओर सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक बेहतर पुलिसिंग के दावे करते नजर आते है,,,तो वही अंतर्राज्यीय राजमार्ग मे स्थित चन्दौरा थाना कि दिन दहाङे ट्रक चालको से अवैध वसुली नजर नही आती,,,तो वही media कि टीम जब सूबह छह बजे चन्दौरा थाना के सामने चल रही अवैध उगाही के गोरखधंधे कि ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रहा था,,तभी थाने कि वाहन मे बैठे थाना प्रभारी कि नजर media टीम पर पङी और फिर क्या था,,,गधे के सर से सिंग गायब होने वाली कहावत चरितार्थ हो गई,,,और देखते ही देखते थाने के सामने से वाहन उठाकर रफु चक्कर हो लिए,,,पुरे मामले और तस्वीरो से साफ जाहिर होता है कि दिन दहाङे हजारो ट्रको से अवैध उगाही का धंधा चल रहा है,,,लेकिन बेहतर पुलिसिंग का दावा करने वाले जिले के जिम्मेदारो को भनक नही होना कई सवाल खङा कर रहा है,,,वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि कुछ जानकारी मीली है अवैध वसुली कि लेकिन शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही कि जाएगी,,,
है,,,Conclusion:बहरहाल जिले मे यह कोई पहला मामला नही है जब किसी थाना प्रभारी के भ्रष्टाचार का शिकार आम नागरिक ,व्यवसायी या फिर अभी के समय मे ट्रक चालक ना हुए हो,,,लेकिन भ्रष्टाचार के शिकार हुए लोगो कि गुहार केवल आवेदन बनकर रह जाते है,,,ऐसे मे इस बार भी शायद जिले के पुलिस कप्तान के लिए अवैध उगाही बङी बात ना हो,,,क्युकी अब तो पुलिस वालो कि पहुंच प्रदेश मुख्यालय तक है,,,लेकिन प्रदेश कि नए सरकार के जिम्मेदार पुलिस के अवैध उगाही के मामले मे क्या कदम उठाते है या फिर सफेद पोशो कि सह मीली हुई है ,यह तो देखने वाली बात होगी,,,,
बाईट - हरीश राठौर,,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,,, सूरजपुर