सूरजपुर: जिले में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं. अचानक आई आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई.वही किसानों का कहना है कि, उनका इस आंधी से लाखों का नुकसान हुआ है.
सूरजपुर सहित कई इलाकों में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हुए ही थे, कि आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी. आसमान से बरसे ओले ने खेत में खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है.
किसान इस बात से परेशान हैं कि, खेती में जो उन्होंने पूंजी लगाई थी, वह इस बार फिर बर्बाद हो गई. ओले की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान दलहन, तिलहन की फसल को हुआ है, वहीं कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है. जिले में कई स्थानों पर ओलावृष्टि से खेत पर बर्फ की चादर बिछ गई.