सूरजपुरः जिले के सदर जामा मस्जिद में रमजान के चांद को देखने के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विशेष नमाज अदा की. सभी ने एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी. चांद देखने के साथ ही मंगलवार से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है. कोरोना काल में पिछले साल भी सभी धार्मिक स्थल बंद थे. इस वर्ष भी रमजान पर कोरोना का साया देखा जा रहा है. रमजान में नमाज अदा कर सभी ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दुआ मांगी.
रमजान पर कोरोना का साया
रमजान पर एक बार फिर कोरोना का साया पड़ गया है. कोरोना की दूसरी लहर में 21 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं.
सूरजपुर :लॉकडाउन से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
घर में रहकर रमजान मनाने की अपील
शहर के सदर जामा मस्जिद के इमाम साहिल सिद्दिकी ने कहा कि समाज के सभी लोग घर पर रहकर दुआ कर रहे हैं. ईद आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को बढ़ाने का त्योहार होता है. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाइडलान का पालन करते हुए रामजान का महीना मनाने की अपील की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी.