सूरजपुर: जिले मे इन दिनों शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी शासकिय स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं. पहले यह छुट्टी 29 दिसंबर तक थी, जिसे जिला प्रशासन ने बढ़ा दी है.
पढ़ें: रिटायर्ड असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ वसूली का आदेश उच्च न्यायालय ने किया निरस्त
बढ़ते ठंड को देख जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्कूलों की छुट्टियों को 2 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए दो जनवरी के बाद भी मौसम में बदलाव न होने की स्थिति में स्कूलों के समय में परिवर्तन जैसे कदम भी उठाए जाएंगे.