ETV Bharat / state

बिश्रामपुर SECL अस्पताल को बनाया जाएगा कोविड हॉस्पिटल, स्थानीय लोग कर रहे विरोध - सूरजपुर में कुल कोविड सेंटर

सूरजपुर के बिश्रामपुर SECL अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. जिले के श्रमिक संगठन ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है.

Vishrampur SECL Hospital
विश्रामपुर एसईसीएल अस्पताल
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:30 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. जिला प्रशासन ने लाइवलीहुड कॉलेज को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया था और बिश्रामपुर के SECL अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज की बात का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का विरोध

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 77 हजार 775, अब तक 628 की मौत

जिला कलेक्टर ने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है. इसे लेकर लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. लोगों का कहना है कि कोविड अस्पताल बन जाने से उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक होगा. उनके क्षेत्र में ये अस्पताल है जहां वे इलाज कराते हैं अब सामान्य बीमारियों के लिए उन्हें दूर जाना पड़ेगा. इस मसले को लेकर अब श्रमिक संगठन भी आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.

Vishrampur SECL Hospital
विश्रामपुर एसईसीएल अस्पताल

बता दें कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से जिला अस्पताल में बने 100 बेडे चाइल्ड अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया था, जो अब फुल हो गया है. जिले में 700 बेड कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है. कोविड-19 अस्पताल फूल हो जाने की स्थिति में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसे देखते हुए बिश्रामपुर के एसईसीएल अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया गया था जहां गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके.

सूरजपुर में एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कुल 1025 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में गुरुवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो शहर में 538 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. जिला प्रशासन ने लाइवलीहुड कॉलेज को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया था और बिश्रामपुर के SECL अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज की बात का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का विरोध

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 77 हजार 775, अब तक 628 की मौत

जिला कलेक्टर ने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है. इसे लेकर लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. लोगों का कहना है कि कोविड अस्पताल बन जाने से उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक होगा. उनके क्षेत्र में ये अस्पताल है जहां वे इलाज कराते हैं अब सामान्य बीमारियों के लिए उन्हें दूर जाना पड़ेगा. इस मसले को लेकर अब श्रमिक संगठन भी आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.

Vishrampur SECL Hospital
विश्रामपुर एसईसीएल अस्पताल

बता दें कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से जिला अस्पताल में बने 100 बेडे चाइल्ड अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया था, जो अब फुल हो गया है. जिले में 700 बेड कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है. कोविड-19 अस्पताल फूल हो जाने की स्थिति में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसे देखते हुए बिश्रामपुर के एसईसीएल अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया गया था जहां गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके.

सूरजपुर में एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कुल 1025 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में गुरुवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो शहर में 538 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.