सूरजपुर: रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरता गांव से सटे जंगल में कुछ लोग लकड़ी काटने गए थे. जंगल के कुछ अंदर से उन्हें काफी बदबू आ रही थी. उसकी तलाश में ग्रामीण जंगल के अंदर पहुंचे. ग्रामीणों ने जब वहां का मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए. सभी भागते हुए वापस गांव लौट आए.
जंगल में मिली सड़ी गली लाश: गांव वापस आने के बाद लोगों ने कोटवार और सरपंच को बताया कि गांव में पेड़ पर एक लाश लटकी हुई है. ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. पूरे गांव में जंगल में लाश मिलने को लेकर सनसनी फैल गई. गांव वालों ने रामानुजनगर थाने में फोन कर इस बात की सूचना दी. रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने सुरता और आसपास के गांव में किसी के लापता होने के बारे में पूछताछ शुरू की.
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने बताया कि लाश चार से पांच दिन पुरानी हो सकती है. इस वजह से पूरी तरह गल गई है. पुरानी लाश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. उसके बाद हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा.