सूरजपुरः जिले में जहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. वहीं कोविड अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. भीषण गर्मी के बीच कोविड सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के राइस मिलर टेकचंद ने कोविड अस्पताल को 10 कूलर भेंट किए हैं. कूलर मिलने से अब भीषण गर्मी में मरीजों को राहत मिलेगी. अस्पताल प्रबंधन ने राइस मिलर का अभार जताया है.
जिले में लगाया गया है लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर जिले में 13 अप्रैल से 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. जिले के व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर राइस मिल संचालक ने अस्पताल प्रबंधन को कूलर भेंट किया. व्यापार संघ ने सक्षम लोगों से मदद करने की अपील की है.
रायपुर में कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय
सूरजपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज
सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिले के जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के लोग केवल बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं व्यापार संघ की ओर से इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं.