सूरजपुर: रेवती रमन मिश्र विश्वविद्यालय के छात्र आज कोतवाली थाने पहुंचे. थाने पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी करते प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप था कि प्रोफेसर ने एनएसएस कैंप में उनके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपी प्रोफेसर को लेकर थाने पहुंची. पुलिस की टीम जैसे ही शिक्षक को लेकर थाने पहुंची एक छात्रा ने टीचर को चप्पल से पीटने की कोशिश की. छात्रा लगातार थाने के बाहर चिल्ला रही थी कि आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
NSS कैंप में छेड़छाड़ का आरोप: रेवती रमन मिश्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर आरोप कोई नया नहीं है. छात्रों की शिकायत है कि पूर्व में भी प्रोफेसर छात्रों से छेड़छाड़ कर चुका है. छात्राओं ने लोक लाज के भय से मामले को उजागर नहीं किया जिससे आरोपी शिक्षक की हिम्मत बढ़ गई. छात्राओं की शिकायत थी कि प्रोफेसर एनएसएस कैंप में भी उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश कर रहा था. विश्वविद्यालय की ओर से पसला ग्राम में एनएसएस का कैंप लगाया गया था, जिसमें छात्र शामिल होने गए थे.
पुलिस पर मामले को रफा दफा करने का आरोप: शिकायत लेकर थाने पहुंची छात्राओं का कहना था कि पुलिस FIR लिखने के बजाए मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रही थी. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात कोतवाली निरीक्षक ने आरोपी और छात्राओं के बीच समझौता कराने की कोशिश की भी की. छात्राओं ने पुलिस के समझौते की बात को सिरे से खारिज कर दिया. कोतवाली पुलिस की सफाई है कि जो नियम के तहत होगा उसी के तहत वो कार्रवाई करेंगे. पुलिस ने कहा कि वो दबाव में आकर कोई काम नहीं करेंगे.