सूरजपुर: प्रतापपुर के जजावल में कोरोना पॉजिटिव 6 केस मिलने के बाद 5 गांवों को घोषित कंटेंटमेंट जोन किया गया है. यहां ग्रामीणों की जरूरत से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति प्रशासन डोर टू डोर करेगा.
जजावल गांव में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम जजावल को पूरी तरह और जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम गोलगी को आंशिक रूप से कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले ग्रामीणों को इस दौरान अपने-अपने घरों में रहने और यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध किया गया है. यहां सिर्फ व्यवस्था संचालन के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा मानकों के पालन के लिए रहेंगे. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवश्यक जरूरत ने संबंधित सामानों की घर पहुंच सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
बेहद जरूरी होने पर एक व्यक्ति को मिलेगा प्रवेश
इसके साथ ही बेहद आवश्यक हालात में स्थानीय प्रशासन और चिकित्सक टीम के निर्णय से एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा उक्त कंटेंटमेंट जोन में उससे संबंधित अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और अन्य आवश्यक सामग्री के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्था का संचालन करेंगे.
पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव पंचायत सचिव की अपील, 'जो भी सम्पर्क में आएं हैं, वे जांच करा लें'