सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 'जो भी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस जंग में हिस्सा ले रहे हैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद'.
उन्होंने आगे कहा जिस तरह से इस जंग में लोगों ने परस्पर सहयोग और भाईचारे का परिचय दिया है, वह अपने आप में सराहनिय पहल है. साथ ही सभी जनप्रतिनिधि अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और व्यापारियों के श्रेष्ट योगदान की भी बात कही है.
पढ़ें: इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली है कोरोना की एंटीबॉडी
उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में फंसे मजदुरों को केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उनके रोजगार की व्यवस्था भी केन्द्र सरकार सभी राज्यों से बात की है.
पढ़ें: बिलासपुर: मामूली कहासुनी में बेटे ने बुजुर्ग पिता को उतार मौत के घाट
सके अलावा मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए भी कृषी मूलक योजनाएं केन्द्र और राज्य सरकार के माध्यम से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संसदिय क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ का फिडबैक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है.