सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने ETV भारत के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील की है.उन्होंने ETV भारत का बुलेटिन देखते हुए कहा कि 'मैं नियमित ETV भारत को मोबाइल पर प्रमुखता से देखता हूं ये हम तक अच्छी खबरे पहुंचाते हैं.'
रामसेवक पैकरा ने कहा कि वे घर पर नहीं रहते है. लॉकडाउन की वजह से सभी को घर पर रहने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा वे रोज सुबह टीवी पर रामायण देखते हैं जिसके बाद रामायण का पाठ भी करते हैं. पैकरा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहकर कोरोना से चल रही लड़ाई में सहयोग करते की अपील की है.
कर्फ्यू का किया समर्थन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की है. वहीं उन्होंने भीड़भाड़ से बचने की अपील भी की है.