सूरजपुर : जिले में इन दिनों किसान यूरिया उर्वरक को लेकर काफी परेशान हैं. कई स्थानों में विक्रेताओं के विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने एक फर्म में फर्जी तरीके से संचालित यूरिया गोदाम को सील किया है.
पढ़ें : चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 14 लोग प्रभावित, तीन की हालत गंभीर
1000 टन यूरिया उर्वरक का उठाव
कृषि विभाग के उर्वरक जांच अधिकारी एक.के. मिश्रा ने बताया कि कम्पनी के संचालक की ओर से एक भी बोरी उर्वरक गोदाम में नहीं लाया गया है और न ही कार्यालय में उर्वरक वितरण सम्बन्धी कोई दस्तावेज दिए गए हैं. जबकि रेक पॉइंट विश्रामपुर से ही संचालक की ओर से जून 2020 से अगस्त 2020 तक ही लगभग एक हजार टन यूरिया उर्वरक का उठाव किया गया है, जो कि रेक पॉइंट से ही अन्य स्थानों पर भेज दिया गया, जो की पूर्ण रूप से नियम के खिलाफ हैं. उन्होंने यह भी बताया की कम्पनी की ओर से व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में इस कम्पनी की ओर से कभी भी गोदाम में उर्वरक नहीं रखा है और न ही वितरण किया गया है.
कम्पनी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से उठाव किया गया होता या फिर हजारों क्विंटल यूरिया क्षेत्र में पहुंचाया गया होता तो, किसानों को यूरिया के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. जांच अधिकारी की ओर से कम्पनी के गोदाम को सील करने के बाद कलेक्टर के समक्ष जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. वहीं कम्पनी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.