सूरजपुर: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत प्रतापपुर में भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय दावेदारों की भी लंबी चौड़ी फेहरिस्त है.
विधानसभा, लोकसभा चुनावों से हटकर राजनीतिक दल निकाय चुनाव को राजनीति का शुरुआती चुनाव मानते हैं. ऐसे में यह चुनाव दलों के साथ नेताओं के लिए भी अहम हो जाता है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुमत के साथ जीत के बाद कांग्रेस से भी कई दावेदार तैयार हैं. साथ ही कई दावेदार निर्दलीय दावेदारी करेंगे.
विकास के इंतजार में लोग
नगर पंचायत के गठन के बाद से ही नगर के विकास को लेकर स्थानीय लोग आस लगाए बैठे हैं. नगर में लोग बिजली, पानी, सड़क समेत लोग मूलभूत सुविधाओं से अब भी ग्रसित हैं. व्यस्ततम सकरी सड़कें परेशानी का सबब है, जिसके लिए सालों से रिंग रोड की मांग की जा रही है. ऐसे में इस बार जनता उग्र है और काम करने वाले प्रत्याशी पर ही भरोसा करेगी.
पढ़े:पिपरिया नगर पंचायत: बीजेपी के गढ़ में लगा रहता है आवारा मवेशियों का जमावड़ा
दावेदार दिला रहे भरोसा
नगर पंचायत प्रतापपुर के विकास न होने से परेशान नगरवासियों को फिर से एक बार भाजपा, कांग्रेस के दावेदारों पर भड़ास निकालने का मौका मिल गया है. ऐसे में दावेदार 3 वादों (बिजली, पानी और सड़क) के साथ नगरवासियों का विश्वास जीत पाते हैं, यह तो देखने वाली बात होगी.