सूरजपुर: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के एक साल पूरे हो गए हैं. नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत भटगांव, जरही, विश्रामपुर और प्रतापपुर में 6 जनवरी को शपथ ग्रहण किया गया था. नगर पंचायत भटगांव में अध्यक्ष पद पर 22 साल के युवा सूरज गुप्ता ने जीत हासिल की थी. एक साल में किए गए कार्यों और नगर पंचायत के एक साल पूरा होने पर केक काटकर जश्न मनाया गया.
भटगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पंचायत के सभी पदाधिकारी वहां मौजूद थे. नगर पंचायत भटगांव के कर्मचारियों ने सूरज गुप्ता को उपहार भेंट कर केक काटा और जश्न मनाया. इस दौरान सभी ने आने वाले 4 सालों में नगर पंचायत भटगांव के लिए विकास कार्य करने और जनसहयोग करने की बात कही.