सूरजपुर : देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ये आंकड़े एक दिन में बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच चुके हैं. वहीं प्रदेश में भी हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद कल्याणपुर के एक निजी स्कूल में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जबकि अबतक कहीं भी स्कूल खोलने का आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं किया गया है.
सूरजपुर जिले के कल्याणपुर में एक निजी स्कूल में बच्चों का दाखिला किया जा रहा है. स्कूल में 10 नहीं पूरे डेढ़ सौ बच्चों का एडमिशन कराया गया है. साथ ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा है. इस बीच न शिक्षकों ने मास्क लगाया है. न ही बच्चों ने. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार कर दिया गया है. एक ही क्लास में 50 से 60 बच्चों को बैठाकर बकायदा पढ़ाई भी कराई जा रही है.
पढ़ें : नक्सल उन्मूलन के लिए सीएम भूपेश ने लिखा केंद्र को पत्र, बस्तरिया बटालियन के गठन की भी मांग
नियमों की उड़ी धज्जियां
स्कूल संचालक से इस विषय में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि हमारे पास स्कूल खोलने का आदेश आया हुआ है, जब इस बात की जानकारी जिले के शिक्षा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने बताया कि न तो शासकीय स्कूल और न ही निजी स्कूलों को शासन द्वारा खोलने का आदेश दिया गया है. यदि कोई नियम को दरकिनार कर स्कूल खोल रहा है, या फिर स्कूल शासन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल, कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं
बता दें अनलॉक की प्रक्रिया में स्कूल, कॉलेज खोलने की परमिशन नहीं दी गई है. इसके बावजूद नियमों को दरकिनार कर स्कूल खोले जा रहे हैं. बात करें कोरोना संक्रमित आंकड़े की तो छत्तीसगढ़ में 4 सितंबर को कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिव मरीज 37,967 के पार पहुंच चुके हैं.