सूरजपुर: जिले में कोरोना काल बीच निजी स्कूलों को संचालित करना अब मुश्किल होता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आज निजी स्कूलों के संचालकों का रामनगर में बैठक किया गया, जिसमें RTE और पुस्तकों के विषयों पर चर्चा की गई.
बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से निजी स्कूलों को पुस्तकों का वितरण किया जाता था, लेकिन इस बार नहीं दिया गया. जबकि 1 महीना पहले से शासकीय स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है. पढ़ई तुहंर दुआर योजना के अंतर्गत पढ़ाई जारी है, लेकिन निजी स्कूलों में पढ़ाई के लिए दुकानों से किताबें खरीदना पड़ रहा है.
सरपंच सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, रेणुका सिंह के बंगले के सामने किया प्रदर्शन
निजी स्कूल संचालकों में सरकार के प्रति आक्रोश
जानकारी के मुताबिक निजी स्कूलों के सभी छात्रों के लिए पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं, जिससे निजी स्कूलों के लिए समस्या बन गई है. सरकार ने RTE की राशि प्रदान नहीं की है, जिससे निजी स्कूल संचालकों में सरकार के प्रति आक्रोश है. बैठक में मोहित राम राजवाड़े, रमेश कुमार गुप्ता ,अजय कुमार देवांगन, स्वामी राजवाड़े, रामसाय सिंह, चंदन चौहान, नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे.