ETV Bharat / state

सूरजपुर में गर्भवती महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से लौटी थी महिला

सूरजपुर में कोरोना का नया मामला सामने आया है. जिले में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.

corona positive in Surajpur
सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:50 AM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. रामानुज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रांजिट हॉस्टल परिसर में गर्भवती महिलाओं के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां जांच के बाद एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

मुंबई से लौटी थी महिला

जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर्यन सिंह ने बताया कि एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला सूरजपुर विकासखंड के गजाधरपुर गांव की रहने वाली है. महिला मुंबई से वापस आई थी. जिसे रामानुज नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जांच में महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.

महिला को रेफर किया गया एम्स

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई महिला के साथ उसका पति भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. फिलहाल डॉक्टरों ने उसेक पति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ट्रांजिट हॉस्टल को सील कर दिया गया है. वहीं महिला को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.

डोंगरगांव में 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 91 लोगों के भेजे गए सैंपल

जिले में कोरोना के 15 मामले

बता दें कि सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत केंद्र के कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 15 हो गई है. जिसमें से 9 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या अभी 6 है.

लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

प्रदेश की बात की जाए तो पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1700 के पार जा पहुंची है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सूरजपुर: जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. रामानुज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रांजिट हॉस्टल परिसर में गर्भवती महिलाओं के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां जांच के बाद एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

मुंबई से लौटी थी महिला

जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर्यन सिंह ने बताया कि एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला सूरजपुर विकासखंड के गजाधरपुर गांव की रहने वाली है. महिला मुंबई से वापस आई थी. जिसे रामानुज नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जांच में महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.

महिला को रेफर किया गया एम्स

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई महिला के साथ उसका पति भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. फिलहाल डॉक्टरों ने उसेक पति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ट्रांजिट हॉस्टल को सील कर दिया गया है. वहीं महिला को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.

डोंगरगांव में 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 91 लोगों के भेजे गए सैंपल

जिले में कोरोना के 15 मामले

बता दें कि सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत केंद्र के कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 15 हो गई है. जिसमें से 9 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या अभी 6 है.

लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

प्रदेश की बात की जाए तो पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1700 के पार जा पहुंची है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.