ETV Bharat / state

सूरजपुर: जांच के नाम पर सचिवों से वसूली करने वाला टैक्सेशन ऑफिसर निलंबित - प्रतापपुर के करारोपण अधिकारी निलंबित

सूरजपुर के प्रतापपुर में जांच के नाम पर सचिवों से वसूली करने के आरोप में सीईओ जिला पंचायत ने करारोपण अधिकारी (taxation officer) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसडीएम की जांच के बाद जिला पंचायत ने कार्रवाई की है.

pratappur taxation officer suspended in surajpur
सचिवों से वसूली करने वाला करारोपण अधिकारी निलंबित
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:33 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर के सचिवों ने सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण और करारोपण अधिकारी के खिलाफ जांच के नाम पर वसूली के आरोप लगाए थे. मामले की जांच के बाद सीईओ जिला पंचायत ने करारोपण अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसडीएम की जांच के बाद जिला पंचायत ने ये कार्रवाई की है.

मामले की शिकायत के बाद एसडीएम सीएस पैंकरा की जांच में यह बात सामने आई थी कि सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी रविन्द्रनाथ सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से दुर्व्यवहार किया जाता था. साथ ही ग्राम पंचायत ऑडिट और अन्य शिकायत की जांच में पंचायत सचिवों से नगद राशि की मांग की जाती थी.

सूरजपुर: स्थानीय उपजेल में 3 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति

अधिकारी पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के भी आरोप

एसडीएम ने बताया कि करारोपण अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के द्वारा सौंपे गये कार्यों की अवहेलना भी की. इसके अलावा उन पर काम में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का भी आरोप है. इन्हीं सब आरोपों को देखते हुए पंचायत सचिवों की शिकायतों पर जांच टीम गठित की गई थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारी को निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत प्रतापपुर निर्धारित किया गया है. साथ ही इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

सूरजपुर: प्रतापपुर के सचिवों ने सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण और करारोपण अधिकारी के खिलाफ जांच के नाम पर वसूली के आरोप लगाए थे. मामले की जांच के बाद सीईओ जिला पंचायत ने करारोपण अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसडीएम की जांच के बाद जिला पंचायत ने ये कार्रवाई की है.

मामले की शिकायत के बाद एसडीएम सीएस पैंकरा की जांच में यह बात सामने आई थी कि सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी रविन्द्रनाथ सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से दुर्व्यवहार किया जाता था. साथ ही ग्राम पंचायत ऑडिट और अन्य शिकायत की जांच में पंचायत सचिवों से नगद राशि की मांग की जाती थी.

सूरजपुर: स्थानीय उपजेल में 3 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति

अधिकारी पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के भी आरोप

एसडीएम ने बताया कि करारोपण अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के द्वारा सौंपे गये कार्यों की अवहेलना भी की. इसके अलावा उन पर काम में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का भी आरोप है. इन्हीं सब आरोपों को देखते हुए पंचायत सचिवों की शिकायतों पर जांच टीम गठित की गई थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारी को निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत प्रतापपुर निर्धारित किया गया है. साथ ही इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.