सूरजपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग का हाल-बेहाल है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव के आदेश के बावजूद उनके ही संभाग में उनके ही आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले के लगभग सभी ब्लॉक मुख्यालयों में खुले में पोस्टमार्टम (पीएम) करने का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है जबकि स्वास्थ्य मंत्री ने खुले में न कर कमरे में पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है फिर भी जिम्मेदार बेपरवाह हैं.
बता दें कि जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, रामानुजनगर और प्रेमनगर जैसे क्षेत्रों में दूर-दराज के कई गांवों के लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए आते हैं. वहीं रोजाना कोई न कोई मर्ग के मामले आते रहते हैं, लेकिन वर्षों से खुले में हो रहे पोस्टमार्टम को स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रहा है.
पुलिस थाना के सामने ही शवों का पीएम
नगर पंचायत भटगांव में स्थानीय पुलिस थाना के सामने ही शवों का पोस्टमार्टम खुले में किया जा रहा है. वहीं स्थानीय नगरवासियों ने कई बार विभाग से पोस्टमार्टम कक्ष के लिए मांग भी की है, लेकिन आज तक स्वीकृति नहीं मिली है. खुले में पोस्टमार्टम से जहां पर्यावरण के दूषित और संक्रमित होने का खतरा है. साथ ही मानवीय अधिकारों का भी उल्लंघन है.
पढ़ें: सूरजपुर: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, पांच दोस्तों के नहाने गए थे बच्चे
ETV Bharat ने दी जानकारी
ETV Bharat द्वारा जानकारी देने पर जिला पंचायत सूरजपुर के सीईओ जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण कराने की बात कह रहे हैं.