सूरजपुर: जिले में देर शाम तेज आंधी के साथ ओले गिरे जिसकी वजह से लोग कोहरे और ठंड से परेशान हो रहे हैं. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यूं ही रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
प्रदेश भर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जिले में ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. तो वहीं किसानों की फसल भी बर्बाद हो चुके हैं जिसके कारण किसानों में भी चिंता बनी हुई है.
पढ़ें- कोरबा में रुक-रुककर हो रही बारिश, 18 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
प्रभावित हो रहा जनजीवन
ठंड से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सुबह से ही चारों ओर कोहरा छाया हुआ है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. अगर विजिबिलिटी की बात की जाए तो 100 मीटर से कम आंकी जा रही हैं.