सूरजपुर: जिले में करीब 3 साल पहले हाईटेक बस स्टैंड का शिलान्यास हो चुका है, लेकिन आज तक नगरवासियों को हाईटेक बस स्टैंड नसीब नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यात्री और बस ड्राइवरों को काफी परेशानी हो रही है.
सुविधाओं की कमी से जूझ रहा पुराना बस स्टैंड
सूरजपुर नगर पालिका का एकमात्र बस स्टैंड बदहाल है. यात्री और बस चालक चुप्पी साधे अपनी परेशानी दबाए बैठे हैं. एक तरफ पुराने बस स्टैंड में सुविधाओं की कमी से यात्रियों को इंतजार करना जहां मुश्किल हो रहा है, तो दूसरी तरफ बस ड्राइवर भी ऐसे ही सेवा देने पर मजबूर हैं.
कई राज्यों को जोड़ता है सूरजपुर जिला
राष्ट्रीय राजमार्ग सूरजपुर से होकर गुजरता है, जो बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड राज्यों को जोड़ता है. ऐसे में रोजाना यूपी, बिहार और झारखंड से सैकड़ों मुसाफिर आते हैं और कभी-कभी बस न मिलने से उन्हें रात में काफी परेशानी होती है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री बघेल पर टिप्पणी कर फंसे जूनियर जोगी, FIR की तैयारी
हाईटेक बस स्टैंड बनने से होगी सहूलियत
ज्यादा रात होने पर बस स्टैंड में ठहरने की व्यवस्था न होने से यात्रिय़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. NH-46 मार्ग से लेकर अंतरराज्यीय मार्गों के लिए 40 से ज्यादा बस के साथ हजारों यात्रियों का एकमात्र सहारा बस स्टैंड है. ऐसे में हाईटेक बस स्टैंड बनने पर समस्याएं दूर हो जाएंगी.
वहीं जिला पंचायत CEO अश्वनी देवांगन ने कहा कि, 'हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण जल्द कराया जाएगा.'