सूरजपुर: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए कई जिलों में टोटल लॉकडाउन किया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जाए. इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में यमराज के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल, सूरजपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस वायरस के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है, क्योंकि जागरूकता ही कोरोना से बचाव है. सूरजपुर जिले में पिछले 3 दिनों से रोजाना कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या में इजाफा, बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
नगर पालिका सूरजपुर के वार्डों में प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए यमराज का सहारा लिया गया है. लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए यमराज खुद वार्डों में घूमकर लोगों को जागरूक करते नजर आए. दरअसल, प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर यमराज के भेष में कर्मचारियों की टीम लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कोरोना वायरस ने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुरक्षित रहने की अपील भी की जा रही है.
बस्तर में 21 लोग कोरोना संक्रमित
बता दें सोमवार को बस्तर में 21 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें से 14 मरीज तोकापाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 3 लोग जगदलपुर शहर से और 4 मरीज आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से हैं. जगदलपुर शहर से मिले 3 मरीजों में एक मरीज जुआ एक्ट में आरोपी है. 2 दिन पहले ही उसे पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. आरोपी को जेल भेजने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कोरोना टेस्ट में युवक के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है.