सूरजपुर: देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू किया गया है, लेकिन कई लोग इसका उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढे़ं-सूरजपुर: COVID-19 से सड़कें सुनसान, लेकिन खुली रही शराब दुकान
कुछ जगहों पर इन नियमों का ठीक से पालन भी किया जा रहा है, तो वहीं कुछ जगहों पर इन नियमों की अनदेखी हो रही है. जिला मुख्यालय में लोग 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करते नजर आए. लोगों ने अपने घरों से न निकलकर एकजुटता का संदेश दिया. वहीं अब लोग एक साथ जमा होकर धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.