ETV Bharat / state

सूरजपुर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, शिकायत के बावजूद वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर और इसके आसपास के इलाकों में लोग इन दिनों बंदरों के आतंक की वजह से परेशान हैं. बंदर लोगों के मकान में उछल-कूद कर रहे हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर बारिश की वजह से घरों में पानी घुस रहा है, जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है.

People are troubled by terror of monkeys
बंदरों के आतंक से लोग परेशान
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:05 PM IST

सूरजपुर : शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक जारी है, एक ओर जहां भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से बंदरों का झुंड शहर के अलग-अलग इलाकों में डेरा डाले हुए है.

सूरजपुर नगर के मस्जिद पारा में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा है कि, ये घरों में घुसकर अनाज और दूसरी खाने-पीने की चीजे चट कर जाते हैं. इसके आलावा घर की छतों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. बंदरों की उछल-कूद की वजह से घर पर लगे खपरैल और सीट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

बंदरों के उछल कूद से टूट रहा है छत

लोगों ने बारिश के मौसम को देखते हुए हाल ही में छतों की रिपेयरिंग कराई है, लेकिन बंदरों के आतंक की वजह से छतों का हाल बेहाल है, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से खपरैल गीला होता है जो बंदरों की उछल कूद की वजह से जल्दी टूट जाता है. वहीं कई मकानों की सीट भी टूट चुकी है.

पढ़ें:-Weather Report: तापमान में वृद्धि के साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

बचाव के कदम उठाने की जरुरत

नगरवासियों ने वन विभाग को बंदरों के आतंक के बारे में शिकायत भी की है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. विभाग कि ओर से सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है. जिससे नगर वासी परेशान हैं. नगरवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस परेशानी का हल करना बहुत जरुरी है. क्योंकि बंदरों की उछल-कूद के कारण छतों का हालत खराब होती जा रही है, जिसके कारण बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है और माकन के गिरने तक की नौबत आ सकती है.

सूरजपुर : शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक जारी है, एक ओर जहां भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से बंदरों का झुंड शहर के अलग-अलग इलाकों में डेरा डाले हुए है.

सूरजपुर नगर के मस्जिद पारा में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा है कि, ये घरों में घुसकर अनाज और दूसरी खाने-पीने की चीजे चट कर जाते हैं. इसके आलावा घर की छतों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. बंदरों की उछल-कूद की वजह से घर पर लगे खपरैल और सीट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

बंदरों के उछल कूद से टूट रहा है छत

लोगों ने बारिश के मौसम को देखते हुए हाल ही में छतों की रिपेयरिंग कराई है, लेकिन बंदरों के आतंक की वजह से छतों का हाल बेहाल है, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से खपरैल गीला होता है जो बंदरों की उछल कूद की वजह से जल्दी टूट जाता है. वहीं कई मकानों की सीट भी टूट चुकी है.

पढ़ें:-Weather Report: तापमान में वृद्धि के साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

बचाव के कदम उठाने की जरुरत

नगरवासियों ने वन विभाग को बंदरों के आतंक के बारे में शिकायत भी की है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. विभाग कि ओर से सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है. जिससे नगर वासी परेशान हैं. नगरवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस परेशानी का हल करना बहुत जरुरी है. क्योंकि बंदरों की उछल-कूद के कारण छतों का हालत खराब होती जा रही है, जिसके कारण बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है और माकन के गिरने तक की नौबत आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.