ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोहरे और ठंड का बढ़ा प्रकोप, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से सूरजपुर में ठंड और कोहरा बढ़ गया है.

fog on streets
सड़कों पर छाया कोहरा
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 4:18 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

कोहरे और ठंड का बढ़ा प्रकोप

दरअसल 12 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिख रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

पढ़ें: पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लोग ले रहे चाय और अलाव का सहारा

अलाव की मांग

हर साल ठंड के मौसम में जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस साल नगर पालिका ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

कोहरे और ठंड का बढ़ा प्रकोप

दरअसल 12 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिख रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

पढ़ें: पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लोग ले रहे चाय और अलाव का सहारा

अलाव की मांग

हर साल ठंड के मौसम में जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस साल नगर पालिका ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.