सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले के कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्र में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले कुदरगढ़ धाम मेले को स्थगित कर दिया गया है.
कुदरगढ़ के ओड़गी में होने वाले इस मेले में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है. इसे लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मेले को आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मंदिर और मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मंदिर और मेला परिसर में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. हाट बाजार भी नहीं लगाए जाएंगे. इसके लिए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान, प्रबंधक और लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के सचिव को निर्देषित किया है कि इस संबंध में आम जनता तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.