ETV Bharat / state

सूरजपुर: अंबिकापुर से शादी से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सूरजपुर के ग्राम पंचायत उचडीह में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि, युवक अंबिकापुर में एक शादी समारोह से लौटा था.

One corona positive found in surajpur
सूरजपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:43 PM IST

सूरजपुर: जिले में बीती शाम मंगलवार को ग्राम पंचायत उचडीह में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति को सूरजपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है.

One corona positive found in surajpur
सूरजपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक युवक की ट्रैवल हिस्ट्री में अंबिकापुर में एक शादी समारोह में जाना बताया जा रहा है. शख्स की उम्र 32 साल है. जो जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत उचडीह रहता है. युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत थी. कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण युवक ने कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बीते 1 हफ्ते में 9 मरीज मिले

बता दें कि, बीते 1 हफ्ते में जिले में कोरोना वायरस के 9 केस सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य अमला अब युवक के प्रारंभिक संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रहा है. साथ ही परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

डोर टू डोर जा रही है स्वास्थ्य विभाग

दूसरी ओर प्रशासन ने स्वास्थ्य महकमा को उचडीह गांव में भेजा है. जहां डोर टू डोर जाकर संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच किया जा रहा है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

जिले में 5 केस एक्टिव

जिले में अभी तक कुल 32 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिसमें से 27 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं फिलहाल जिले में 5 एक्टिव केस है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है.

मंगलवार को मिले थे 105 केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीते मंगलवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. प्रदेश में शुरुआती दिनों में प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे. लेकिन अब अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इनमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.

सूरजपुर: जिले में बीती शाम मंगलवार को ग्राम पंचायत उचडीह में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति को सूरजपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है.

One corona positive found in surajpur
सूरजपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक युवक की ट्रैवल हिस्ट्री में अंबिकापुर में एक शादी समारोह में जाना बताया जा रहा है. शख्स की उम्र 32 साल है. जो जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत उचडीह रहता है. युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत थी. कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण युवक ने कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बीते 1 हफ्ते में 9 मरीज मिले

बता दें कि, बीते 1 हफ्ते में जिले में कोरोना वायरस के 9 केस सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य अमला अब युवक के प्रारंभिक संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रहा है. साथ ही परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

डोर टू डोर जा रही है स्वास्थ्य विभाग

दूसरी ओर प्रशासन ने स्वास्थ्य महकमा को उचडीह गांव में भेजा है. जहां डोर टू डोर जाकर संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच किया जा रहा है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

जिले में 5 केस एक्टिव

जिले में अभी तक कुल 32 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिसमें से 27 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं फिलहाल जिले में 5 एक्टिव केस है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है.

मंगलवार को मिले थे 105 केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीते मंगलवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. प्रदेश में शुरुआती दिनों में प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे. लेकिन अब अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इनमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.