सूरजपुर : कोरोना महामारी के दौर में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सूरजपुर के SECL भटगांव में गुरुवार को वनमहोत्सव का आयोजन किया गया. जहां सरगुजा वन संभाग के सीसीएफ पीएस मिंज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं SECL ने माइंस एरिया में 1 हजार पौधे रोपे, साथ ही 35 सौ पौधों का वितरण भी किया.
सीसीएफ ने वनों के महत्व को बताते हुए कहा कि इस साल अच्छी बारिश और अनुकूल मौसम के कारण 10 लाख 40 हजार पौधों का जिले में अब तक रोपण किया जा चुका है. वहीं वनों की अवैध कटाई पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की. SECL के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि माइंस क्षेत्रों में लगातार पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है. उनकी देखरेख भी बेहतर हो रही है, जिससे अभियान के तहत लगने वाले पौधे 85 प्रतिशत तक पेड़ बन रहे हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ें:-2020 में साढ़े सात लाख पौधे लगाएगा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत जिला प्रशासन और वन विभाग की सहायता से घर-घर पौधों का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे लगातार वृक्षारोपण कर रहा है. वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने साल 2020 में साढ़े सात लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है. SECL और रेलवे के अलावा अन्य सरकारी संस्थान भी पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए लगातार पौधारोपण कर रहे हैं.