सूरजपुर: ओडगी ब्लॉक के दुरस्थ क्षेत्र बैसलपाठ में शनिवार को एक युवक नदी पार करते बह गया था. सोमवार को उसकी लाश मिलने से क्षेत्र में शोक का माहौल है. गंगोत्री गांव का युवक अक्षय कुमार शनिवार को महान नदी को पार कर रहा था, इसी बीच नदी में तेज पानी के बहाव में वो बह गया. नदी किनारे खड़े ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी, जिसके बाद शनिवार को काफी खोजबीन के बाद भी अक्षय नहीं मिला.
सोमवार सुबह जब गांव के लोगों ने एक बार फिर अक्षय की खोजबीन की तो, काफी मशक्कत के बाद नदी से कुछ दूरी पर शव को देखा गया. ग्रामीण युवकों ने नदी से शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालने के बाद ओडगी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. फिलहाल अक्षय की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
बता दें, जिलेभर में कुछ जगहों पर अभी भी तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर है और जिला प्रशासन द्वारा मछुआरों और ग्रामीणों को सचेत भी किया गया है कि मछली मारने या नदी में नहाने न जाएं.
पढ़ें : धमतरी: रिटायर्ड फौजी दे रहे सेना और पुलिस में जाने की नि:शुल्क ट्रेनिंग, युवाओं में खुशी
नदी किनारे जाने की मनाही
अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा गया कि तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर आ सकती हैं और जानमाल का भी खतरा हो सकता है. बावजूद इसके ग्रामीण मछली मारने और सेल्फी लेने के चक्कर में नदियों और झरनों के किनारे चले जाते हैं. इस कारण हादसा हो जाता है. अभी कुछ दिनों से लगातार पानी में डूबने से मौत की कई घटनाएं सामने आई है, जिससे ग्रामीणों को भी सबक लेना चाहिए और नदियों के किनारे जाना नहीं चाहिए.