सूरजपुर: जिले में फिर से एक कोरोना का मरीज सामने आया है. कलेक्टर दीपक सोनी के मुताबिक युवक तीन दिन पहले दिल्ली से सूरजपुर आया था, जो होम क्वारेंटाइन में रह रहा था. RT-PCR टेस्ट में युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया है.
हाल ही में सरगुजा के अंबिकापुर से भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जो गुजरात के अहमदाबाद से लौटी थी. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना के 93 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 59 मरीजों को ठीक कर लिया गया है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 34 हो गई है, जिनका इलाज जारी है.
तीन महीने के लिए धारा 144 लागू
छत्तीसगढ़ में कोरोना केस लगातार बढ़ने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. राज्य सरकार ने 3 महीने के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्दश दिए गए हैं. इसके साथ ही महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने का फैसला किया गया है. इसके बावजूद प्रदेश में टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया.