ETV Bharat / state

प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी - सूरजपुर में हाथियों का तांडव

Panic of elephants in Pratappur: प्रतापपुर में हाथियों के तांडव से लोगों में इतना खौफ है कि दूसरी जगह के लोग यहां अपनी बेटियों की शादी तक नहीं करवाना चाह रहे हैं.

Panic of elephants in Pratappur
प्रतापपुर में हाथियों का दहशत
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:04 PM IST

सूरजपूर: जिला का वन क्षेत्र हाथियों की समस्या करीब दो दशकों से झेल रहा (Panic of elephants in Surajpur) है. आयेदिन हाथी प्रभावित गांवों में हाथियों से जान-माल को नुकसान पहुंचने की खबर मिलते रहती है. प्रतापपुर वन क्षेत्र में आयेदिन हाथी और मानवों का द्वंद्व चल रहा है. यहां सैकड़ों लोगों की जान हाथियों ने ले ली है. कितनों के घर और फसलों को नुकसान भी पहुंचाया (Panic of elephants in Pratappur) है. इस बीच इस क्षेत्र को लेकर बाहर के लोगो में गलत संदेश भी जाना शुरू हो गया है.

ये है पूरा मामला

भैयाथान से एक लड़की का रिश्ता प्रतापपुर के ग्राम करंजवार में तय हुआ था, जिसमें लड़की वालों को लड़का और उसका घर-द्वार सब कुछ पसन्द था. लेकिन लड़की वालों को जब यह पता चला कि यहां हाथी आयेदिन हाथी लोगों को मार रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो डर से लड़की वालों ने शादी से मना कर दिया. उनका कहना है कि हम अपनी बहन-बेटियों को हाथी से मरने के लिये वहां नहीं भेजेंगे. ये बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. अब हाथी प्रभावित गांव के लोगों को ये डर सताने लगा है कि कहीं इस इलाके के लड़के कुंवारे न रह जायें.

ये गांव हैं हाथी प्रभावित

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में धरमपुर, पेंडारी, दलदली, सिंघरा, पलड़ा, बगड़ा, सोनगरा, दरहोरा, घाट पेंडारी जैसे दर्जनों गांव हैं. यहां आयेदिन हाथियों और मानव द्वन्द्व की खबरें आती रहती हैं. जिसमें हाथियों द्वारा लोगों की जान लिये जाने की खबरें अधिक रहती हैं. इस कारण प्रतापपुर क्षेत्र के बाहर के लोग अपनी बहन-बेटियों की शादी हाथी प्रभावित क्षेत्र में नहीं करना चाहते हैं. यहां वन विभाग में कर्मचारियों की भी कमी है, जिसके चलते कई बीट में एक ही कर्मचारी पदस्थ हैं. जिन्हें हाथी से नुकसान के अलावा भी कई विभागीय कार्य भी करने पड़ते हैं. काम के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कुंवारे रहने पर मजबूर हैं लड़के

इस विषय में करंजवार के सरपंच विक्रम सिंह का कहना है कि यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आयेदिन हाथी आते हैं, जिसके डर के चलते कई लोगों की शादी टूट चुकी है. इस क्षेत्र में अब बाहर के लोग लड़कियां नहीं देना चाहते, जिसके चलते यहां के लड़के कुंवारे रहने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में शादी समारोह में चाकूबाजी: दूल्हे समेत रिश्तेदारों को मारा चाकू, परिजनों ने थाने का घेराव किया

वन विभाग में कर्मचारियों की कमी

प्रतापपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी पीसी मिश्रा कहते हैं कि मुझे इस विषय में जनाकारी मिली है. मैं लड़की वालों से बात करूंगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा. हमारे यहां स्टाफ की भी कमी है, जिसके कारण हमलोगों को भी काफी समस्याओं का का सामना करना पड़ रहा है.

सूरजपूर: जिला का वन क्षेत्र हाथियों की समस्या करीब दो दशकों से झेल रहा (Panic of elephants in Surajpur) है. आयेदिन हाथी प्रभावित गांवों में हाथियों से जान-माल को नुकसान पहुंचने की खबर मिलते रहती है. प्रतापपुर वन क्षेत्र में आयेदिन हाथी और मानवों का द्वंद्व चल रहा है. यहां सैकड़ों लोगों की जान हाथियों ने ले ली है. कितनों के घर और फसलों को नुकसान भी पहुंचाया (Panic of elephants in Pratappur) है. इस बीच इस क्षेत्र को लेकर बाहर के लोगो में गलत संदेश भी जाना शुरू हो गया है.

ये है पूरा मामला

भैयाथान से एक लड़की का रिश्ता प्रतापपुर के ग्राम करंजवार में तय हुआ था, जिसमें लड़की वालों को लड़का और उसका घर-द्वार सब कुछ पसन्द था. लेकिन लड़की वालों को जब यह पता चला कि यहां हाथी आयेदिन हाथी लोगों को मार रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो डर से लड़की वालों ने शादी से मना कर दिया. उनका कहना है कि हम अपनी बहन-बेटियों को हाथी से मरने के लिये वहां नहीं भेजेंगे. ये बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. अब हाथी प्रभावित गांव के लोगों को ये डर सताने लगा है कि कहीं इस इलाके के लड़के कुंवारे न रह जायें.

ये गांव हैं हाथी प्रभावित

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में धरमपुर, पेंडारी, दलदली, सिंघरा, पलड़ा, बगड़ा, सोनगरा, दरहोरा, घाट पेंडारी जैसे दर्जनों गांव हैं. यहां आयेदिन हाथियों और मानव द्वन्द्व की खबरें आती रहती हैं. जिसमें हाथियों द्वारा लोगों की जान लिये जाने की खबरें अधिक रहती हैं. इस कारण प्रतापपुर क्षेत्र के बाहर के लोग अपनी बहन-बेटियों की शादी हाथी प्रभावित क्षेत्र में नहीं करना चाहते हैं. यहां वन विभाग में कर्मचारियों की भी कमी है, जिसके चलते कई बीट में एक ही कर्मचारी पदस्थ हैं. जिन्हें हाथी से नुकसान के अलावा भी कई विभागीय कार्य भी करने पड़ते हैं. काम के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कुंवारे रहने पर मजबूर हैं लड़के

इस विषय में करंजवार के सरपंच विक्रम सिंह का कहना है कि यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आयेदिन हाथी आते हैं, जिसके डर के चलते कई लोगों की शादी टूट चुकी है. इस क्षेत्र में अब बाहर के लोग लड़कियां नहीं देना चाहते, जिसके चलते यहां के लड़के कुंवारे रहने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में शादी समारोह में चाकूबाजी: दूल्हे समेत रिश्तेदारों को मारा चाकू, परिजनों ने थाने का घेराव किया

वन विभाग में कर्मचारियों की कमी

प्रतापपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी पीसी मिश्रा कहते हैं कि मुझे इस विषय में जनाकारी मिली है. मैं लड़की वालों से बात करूंगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा. हमारे यहां स्टाफ की भी कमी है, जिसके कारण हमलोगों को भी काफी समस्याओं का का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.