अंबिकापुर: शहर के एक निजी अस्पताल में मरीजों के परिजन से मोटी रकम वसूलने का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन एक बार फिर मामूली चोट को लेकर एक बच्चे को ICU में भर्ती कर दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने परिजन को 49 हजार 835 रुपये क बिल थमा दिया.
दरअसल, शहर के नेहरू वार्ड स्थित एक सामान्य परिवार के बच्चे के गिरने की वजह से आंख के ऊपरी हिस्से में चोट आ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को नए बस स्टैंड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के धड़कन में बीमारी बताकर आईसीयू में भर्ती करा दिया.
बिल देखकर हैरान रह गए
इतना ही नहीं उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को हजारों रुपये का बिल थमा दिया. परिजनों ने जब 49 हजार 835 रुपये का बिल देखा, तो हैरान रह गए, जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया.
बीच का रास्ता निकालने की बात कही
मामले को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने दबी जुबान में बिल ज्यादा है, तो बीच का रास्ता निकालने के लिए बैठकर बात करने की बात कही, जबकि जानकारी के मुताबिक इस विवाद के पहले परिजनों ने प्रबंधन से कई बार आग्रह किया था कि जुखाम, खांसी और साधारण बुखार के लिए ICU में मत रखिये. बता दें कि अस्पताल के खिलाफ कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.